विधायक संजय शुक्ला सोमवार सुबह सदर बाजार स्थित मुख्य ईदगाह पहुंचे,

 विधायक संजय शुक्ला सोमवार सुबह सदर बाजार स्थित मुख्य ईदगाह पहुंचे,


इन्दौर, मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी। इससे पूर्व बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईयों ने ईद की विशेष नमाज अदा की और देश मे अमन-चैन, खुशहाली की दूआं मांगी। ईदगाह पर शहर काजी डॉ. इशरतअली , शहर कांग्रेस  के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, मुस्लिम समाज के समाजजन जनप्रतिनीधि, प्रशासन अधिकारी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक संजय शुक्ला ने कहां कि सावन मास खुशियों की सौगात और भाई-चारा लेकर आया हैं। इस माह भगवान शंकर की भक्ति, राखी, 15 अगस्त और ईद का पर्व हैं। जन्माष्टमी भी आ रही हैं। हमारे देश की पंरम्परा और संस्कृति रही हैं। हम सब आपस में मिलकर रितीरिवाज से पर्व मनाते हैं। जिसमें सभी लोग एक दूसरे को बधाईयां देते हैं यह पर्व ही हमें एक सूत्र में बांधकर रखते हैं। विधायक शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 2 सहित पूरे नगरवासियों को ईद की बधाईयां दी।