त्यौहार पर बस संचालक मनमानी पर उतारू
इंदौर। इस बार भी भाई-बहन का प्यार महंगा पडऩे वाला है। रक्षाबंधन करीब आते ही लंबी दूरी की बसों का किराया आसमान छू रहा है। ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। रक्षाबंधन के पहले और ठीक बाद किराया दो से तीन गुना तक बढ़ गया है। बस संचालकों की मनमानी को लेकर कलेक्टर ने कुछ वर्ष पहले लगाम भी कसी थी, लेकिन इस बार फिर बस संचालकों के हौसले बुलंद हैं। यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। यह बस संचालक न ही प्रशासन के आदेश से डर रहे हैं और न ही परिवहन विभाग की कार्रवाई से। रक्षाबंधन करीब आते ही किराए में चार गुना तक बढ़ोतरी की जा रही है। रक्षाबंधन पर सभी बसें फुल हैं। कई ट्रेवल्स का रक्षाबंधन के दो दिन पहले तक आने पर पुणे-इंदौर का किराया नॉन एसी में 1500, एसी 2090 और मल्टी एक्सल में 3200 रुपए है। सामान्य दिनों में नॉन एसी-501, एसी- 701 और मल्टी एक्सल में 1001 रुपए किराया है। इसी तरह रक्षाबंधन के बाद इंदौर से किराए में बढ़ोतरी की जाती है। 18 अगस्त को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेवल्स के बस का किराया 3200 रुपए है। इस रूट पर चलने वाली अधिकांश ट्रेवल्स का किराया इसी तरह आसमान छू रहा है।