सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर  कश्मीर पर अनर्गल पोस्ट पर जेल!
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर 

कश्मीर पर अनर्गल पोस्ट पर जेल

  इंदौर। जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा लेकर केंद्र शासित राज्य बनाने के बाद इन दिनों देशभर में माहौल गमार्या हुआ है। हालांकि, कहीं भी अब तक अप्रिय घटना नहीं हुई है। घटना न हो इसके लिए भी पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। कश्मीर पर कोई भी अनर्गल पोस्ट डालने पर जेल भी हो सकती है। 
  प्रदेश को हाईअलर्ट पर रखा गया है, जिसमें पुलिस के आला अधिकारी सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं। एसे में आप भी सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखते समय या किसी अन्य का मैसेज फार्वड करते समय यह ध्यान रखें की यह आपत्तिजनक या भड़काऊ न हो। नहीं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। एडीजी वरूण कपूर और एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र भी इन पर नजर रख रहे हैं। एएसपी क्राईम अमरेंद्रसिंह ने बताया की हमने इन दिनों एक एडवाईजरी जारी की है। जिसमें लोगों को सोशल मीडिया का सकारात्मक रूप से इस्तमाल करने की सलाह दी है। पिछले दिनों बच्चा चोरी के कई मैसेज आम लोगों ने बिना सोचे समझे आगे बढ़ा दिए थे, जिससे देश के अलग अलग शहरों में अप्रिय घटनाएं सामने आई। वर्तमान हालातों को देखते हुए हमने फिर एडवाईजरी जारी करते हुए लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है। कारण है की कई बार लोग बिना सोचे समझे कोई संदेश आगे बढ़ा देते हैं, जिसके नकारात्मक परिणाम सामने आते हैं। एसे में हम सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाईलों की निगरानी कर रहे हैं। कोई आपत्तिजनक मैसेज डालता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच ने एडवाईजरी जारी करते हुए कहा है की आम लोग आपसी सोहार्द एवं कानून व्यवस्थाए बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया पर एसी कोई आॅडियो, वीडियो, पोस्ट, कमेन्ट, मैसेज, वायरल न करें जो आपत्तिजनक व भड़काऊ हो। झूठी अफवाहे, भ्रामक व गलत खबरें न डालें न शेअर करें। जिला दण्डाधिकारी ने भी इसके लिए धारा १४४ लगा रखी है। बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के धरने, रैली, प्रदर्शन बैन किए गए हैं। वाट्स ग्रुप के एडमिनों को भी निर्देशित किया है की वे ग्रुप का ध्यान रखें की ग्रुप का कोई सदस्य कोई गलत टिप्पणी या पोस्ट न करें। खासबात है की कोई ग्रुप पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो एडमिन पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नंबर जारी करते हुए कहा है की अगर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट दिखती है तो पुलिस को सूचना दें और स्क्रीनशॉट भेजें।