रेट्रो थीम में सजकर आए फ्रेशर्स
इंदौर। डीएवीवी के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में छात्र प्रेरणा कार्यक्रम 'चेंज' के चौथे दिन विद्यार्थियों के बीच इंटरेक्शन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन व माल्यार्पण से डॉ सोनाली नरगुंदे के कर कमलों द्वारा की गई। इंडक्शन प्रोग्राम चेंज के चौथे दिन प्रवेशित सभी नए छात्र 1980 -1990 के दशक के फिल्मी अभिनेता व अदाकाराओं के जैसी पोशाक में नजर आए।
कोई अमिताभ तो कोई विनोद खन्ना और लड़कियां श्रीदेवी, हेमा मालिनी के किरदार में सजकर आई। विद्यार्थियों ने फिल्मी गानों पर डांस किया। विद्यार्थियों ने कई नगमों को गुनगुनाया! कुछ विद्यार्थियों ने अपनी कविता और ग़ज़ल भी सुनाई! विद्यार्थियों ने सेमिनार हॉल को 1980 -1990 के दशक की फिल्मों के पोस्टरों से सजाया गया जिसमें कई पुराने डायलॉग लिखे हुए थे।
कार्यक्रम का संचालन अमृता परसाई, अमन सिंह, निखिल पाटीदार ने किया।
रेट्रो थीम में सजकर आए फ्रेशर्स