रेल यात्रियों को सैलून की सुविधा!

रेल यात्रियों को सैलून की सुविधा!
  इंदौर। देश में इंदौर ऐसा पहला रेलवे स्टेशन बन गया है जहां यात्रियों के लिए रेल सैलून सर्विस शुरू की गई है। इस फुल लक्जरी एसी सैलून में शेविंग से लेकर फैशियल तक भी सभी सर्विस मिनटों में मिल जाएगी। खास बात यह है कि ये र्विस यात्रियों के साथ-साथ बाहर लोगों को भी मिलेगी, लेकिन उन्हें प्लेटफॉर्म टिकट लेकर आना होगा। अफसरों के अनुसार जल्द इस सैलून सर्विस को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। कुछ महीनों पहले केलेप्सो कंपनी ने रतलाम मंडल से करार किया है, जिसके तहत स्टेशन पर लक्जरी सेलन की सुविधा दी जाना है। इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-4 पर एस्केलेटर के नीचे ट्रेन के कोच की डिजाइन में ये सैलून बनाया गया है। इसके अंदर सेंट्रल एसी, लक्जरी लुक दिया गया है। यहां चार चेयर, एक शेम्पू स्टेशन, मेल-फीमेल के लिए अलग-अलग गेट रहेगा। यहां दो गर्ल्स, एक बॉय और एक मैनेजर का स्टॉफ होगा। स्टॉफ के लिए बायोमेट्रिक मशीन भी लगाई जा रही है। बाहर से आने वालों को प्लेटफॉर्म टिकट लेना होगा। सैलून में आने वाले यात्रियों की मिलने वाली सुविधाओं का शुल्क को लेकर संशय बना हुआ है। रेलवे ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। यहां तक की पूछताछ कार्यालय पर भी शुल्क को लेकर संतुष्टिभरा जवाब नहीं मिल रहा। इससे यात्री परेशान हैं।