राजीव गाँधी की प्रतिमा की ठीक से सफाई नही होने से कांग्रेसी नाराज, झेडओ को नोटिस जारी
राजीव गाँधी की प्रतिमा की ठीक सफाई नहीं होने 

से कांग्रेसी नाराज, झेडओ को नोटिस जारी  
इंदौर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वी जयंती पर इंदौर में कांग्रेसी नाराज हो गए! जब दो मंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे, तो वहाँ कीचड था! नेताओं ने झोनल अधिकारी को फोन लगाया, तो वो सो रहे थे। बाद में झोनल अधिकारी की शिकायत की गई है! उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 

  आज सुबह गृहमंत्री बाला बच्चन और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के साथ कई कांग्रेसी राजीव गाँधी चौराहे पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। जयंती या पुण्यतिथि से पहले शहर में लगी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई नगर निगम करवाता है। लेकिन, राजीव गाँधी प्रतिमा के आसपास ठीक से सफाई नहीं हुई थी! प्रतिमा के नीचे कीचड़ जमा था। जब मंत्री सीढ़ियों से ऊपर पहुंचे और हार पहनाकर उतरे तो कांग्रेसियों ने उन्हें बताया कि कीचड़ साफ नहीं हुआ है। बिलावली झोन के झोनल अफसर नदीम खान को फोन लगाया, तो वो सो रहे थे। उन्हें फटकार लगाई कि प्रतिमा स्थल के आसपास गंदगी है, उसे साफ नहीं किया गया है तो अफसर ने टीम दौड़ाई। शहर के कांग्रेसी नेताओं ने मंत्रियों से मांग की गई कि झोनल अफसर को हटाया जाए। कांग्रेसियों की शिकायत के बाद झोनल अधिकारी नदीम खान को जारी किया शोकाज नोटिस जारी किए जाने की सूचना है। .
   प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल,सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव,गिरीश जोशी ने बताया कि आज राजीव गांधी जी की 75वी जयन्ती के अवसर पर राजीव प्रतिमा पर शहर कांग्रेस द्वारा माल्यार्पण एवं पौधरोपण, कॉपी वितरण का कार्यक्रम प्रदेश के गृहमंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री बाला बच्चन एवं स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट जी की उपस्थिति मैं किया गया। मगर प्रतिमा स्थल पर भारी गंदगी और कीचड़ था। मंत्रियों के आने की सूचना के बाद भी नदीम खान द्वारा जानबूझकर भाजपा की मानसिकता के चलते इस तरह का कृत्य किया गया है। पूर्व मैं भी नदीम खान द्वारा विधानसभा क्षेत्र-4 मैं चुनाव की आचार सहिंता के दौरान चांदमारी के भट्टे मैं स्मार्ट सिटी के नाम पर सारे घरों मैं पुताई करवाई जिसकी शिकायत भी निर्वाचन आयोग और तत्तकालीन आयुक्त को की गई थी। उन्हें ततकाल हटाने की मांग को लेकर नगर निगम मैं उपायुक्त देवेंद्रसिंह को पत्र सौंपा जिसपर नदीम खान को शोकॉज नोटिस जारी किया गया। नेताओ ने नदीम खान की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी की है।