पोस्ट ऑफिस की गांधीजी के कर्म पर  निबंध प्रतियोगिता, 25 हजार का इनाम
पोस्ट ऑफिस की गांधीजी के कर्म पर 

निबंध प्रतियोगिता, 25 हजार का इना
इंदौर। उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए पोस्ट ऑफिस हर साल नई योजनाओं पर काम कर रहा है। इसी क्रम में वह अब निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इसके पहले पोस्ट ऑफिस की तरफ से पहली से पांचवीं तक के मेघावी बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई थी। प्रतियोगिता का विषय गांधीजी के कर्म रखा गया है। 

  जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता में 10 साल से बड़े बच्चे व 50 साल की उम्र वाले युवक भी भाग ले सकेंगे। बच्चों और युवाओं के लिए पुरस्कार राशि अलग-अलग रखी गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी को अंतरदेशीय पत्र या पोस्ट कार्ड पर 100 शब्दों में उक्त विषय पर अपने विचार रखना होंगे। प्रतियोगी को 30 अगस्त तक निबंध लिखे पत्रों को दिल्ली स्थित संचार मंत्रालय तक पहुंचाना होगा। वहां पत्रों का चयन कर प्रबुद्धजन व विषय विशेषज्ञ करेंगे। विषय विशेषज्ञों की टीप के बाद ही प्रतियोगी का चयन पुरस्कार के लिए किया जाएगा। बच्चों को प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 15 हजार और तृतीय 10 हजार, युवाओं को 50 हजार, 25 हजार व 15 हजार रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह राशि नकद मिलेगी। पुरस्कार वितरण की घोषणा अगले वर्ष मार्च में होगी। 
  पोस्ट आफिस ने प्रतियोगिता के विषय पर लिखने की शर्त पोस्टकार्ड व अंतरदेशीय पत्र अनिवार्य किया है। वर्तमान में दोनों सामग्रियों की बिक्री नगण्य हो गई है। पोस्ट कार्ड तो यदाकदा बाजार में उपलब्ध हो जाते हैं, अंतरदेशीय को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में निबंध  प्रतियोगी के सामने संकट खड़ा हो रहा है।