फिर से होने लगे अवैध निर्माण निगम की ख़ामोशी पर संदेह! 
फिर से होने लगे अवैध निर्माण

निगम की ख़ामोशी पर संदेह!

इंदौर। शहर में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण होने लगे हैं। अवैध निर्माण कराने में क्षेत्रीय बीओ (भवन अधिकारी) तथा बीआई (भवन निरीक्षक) की भूमिका रहती है। शिकायत के बाद भी निगम की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

   पिछले दिनों विजयनगर थाना क्षेत्र में पकड़ाए कब्जाधारी गुंडे मुख्तियार के अवैध निर्माण ध्वस्त करने के बाद निगमायुक्त आशीषसिंह ने इसे गंभीरता से लिया था। उन्होंने बीओ, बीआई की बैठक में कड़े निर्देश दिए थे कि वे अपने क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण नहीं होने दें। इसकी जानकारी मिलने पर दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त के निर्देश के बाद भवन अधिकारी व भवन निरीक्षकों में हड़कम्प मच गया है। कुछ बीओ-बीआई ने ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन शुरू कर दिया तो कुछ अभी भी निर्माण कर्ताओं से साठगांठ कर पैसा ऐंठने में लगे हुए हैं। यही कारण है कि शहर में कई अवैध निर्माण फिर आकार लेने लगे हैं। ऐसे निर्माणाओं की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक होने के बावजूद वे कार्रवाई करने से मुंह मोड़ रहे हैं।