पीओपी से बन रही मूर्तियां बरामद   प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई 
पीओपी से बन रही मूर्तियां बरामद  

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई

   इंदौर। जिला प्रशासन के प्रतिबंध के बाद भी पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसके चलते जगह-जगह पर प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम कार्रवाई कर रही है। प्रदूषण निवारण बोर्ड के दल ने महू के धारनाका क्षेत्र में गणेश मूर्तियां बनाने वालों के यहां कार्रवाई की। यहां पर प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई जा रही करीब साठ मूर्तियां जब्त कर चालान बनाए।
   जिला प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने तहसीलदार धीरेंद्र पाराशर के साथ धारनाका के प्रजापति मोहल्ले में मूर्तियां बनाने वालों के यहां निरीक्षण कि या। यहां पर प्रजापति समाज के लोगों द्वारा विभिन्ना प्रकार की मूर्तियों का निर्माण कि या जाता है। दल के अधिकारियों ने यहां प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई जा रही करीब 60 मूर्तियों को जब्त कर चालान बनाए। साथ ही समझाइश दी कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई जाने वाली मूर्तियों से प्रदूषण होता है। पानी में नहीं घुलने के कारण उनसे नदियां दूषित हो रही हैं। आज के समय में मिट्टी की मूर्तियां ही बनाई जाएं तथा इको फ्रेंडली मूर्तियों का निर्माण कि या जाए। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्तियां बनाना बंद नहीं कि या गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।