पत्नी की हत्या करने वाले का निकाला जुलूस

पत्नी की हत्या करने वाले का निकाला जुलूस
इंदौर। पारिवारिक विवाद में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को भाई सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने क्षेत्र में दोनों का जुलूस निकाला और कान पकड़वाकर पिटाई की। आरोपी ने थाने पर शिकायत करने पहुंची पत्नी की भाई के साथ मिलकर गला रेत दिया था। वहीं साली पर भी चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। पुलिस ने दोनों को उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बेटियों को रखने को लेकर दोनों में विवाद होता था।
थाने से लौट रही पत्नी का पति व देवर ने बीच सड़क पर रेता था गला : आजाद नगर टीआई संजय शर्मा के अनुसार 10 अगस्त को आजाद नगर थाना क्षेत्र के मदीना नगर में 26 साल के पति आमिर और उसके भाई ने बीच सड़क पत्नी रुखसाना का गला काटकर हत्या कर दी थी। दोनों ने बीच-बचाव करने आई मूक-बधिर साली शहनाजको भी चाकू मारे थे। उसकी हालत नाजुक है। आरोपी आमिर खान रोज पत्नी रुखसाना को पीटता था। चार महीने पहले रुखसाना ने इसकी शिकायत की थी और तभी से मायके में रह रही थी। वारदात वाले दिन परामर्श के लिए रुखसाना थाने गई थी। वहां से लौटते वक्त आमिर और उसके भाई गरीब ने हमला कर दिया था।
रुखसाना के छोटे भाई सलमान ने बताया कि बहन की आमिर से शादी तीन साल पहले हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। आमिर पुताई करता था। बाद में यह काम बंद कर जुआं खेलने लगा, जिससे घर में रोज विवाद होते थे। चार महीने पहले रुखसाना ने पति की शिकायत महिला थाने में की थी। तब पुलिस ने परामर्श कर उनमें सुलह करवाने की कोशिश की थी, लेकिन सुलह नहीं हो पा रही थी। इसके चलते रुखसाना अपने दोनों बेटियों के साथ मायके में रह रही थी। 
शनिवार को आजाद नगर थाने पर उसे परामर्श के लिए बुलाया था। वह अपनी मूक-बधिर बहन शहनाज लेकर थाने पहुंची। वह दोपहर करीब तीन बजे घर लौट रही थी। रास्ते में हक मसजिद वाली गली में दोनों को आमिर और उसके भाई गरीब ने रोक लिया और रुखसाना के गले पर चाकू मारे। फिर चाकू से लगातार गोदता रहा। शहनाज बचाने आई तो गरीब ने उसके सिर पर चाकू से वार किया। लोग यह सब देखते रहे, लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया। आमिर ने देखा कि रुखसाना मर चुकी है तो वहां से भाग गया। कुछ देर बाद लोगों ने पुलिस को खबर की। फिर दोनों को एमवायएच पहुंचाया, जहां रुखसाना को मृत घोषित कर दिया गया। शहनाज की हालत नाजुक है।