पंचमुखी हनुमान मंदिर के मंहत   रघुनाथदासजी महाराज बने  
पंचमुखी हनुमान मंदिर के मंहत  

रघुनाथदासजी महाराज बने

इंदौर। सुपर कारिडोर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर रामटेकरी का श्री रघुनाथ दास महाराज को इंदौर रेवा विरक्त मंडल के साधु.संतों की उपस्थिति में मंहत बनाया गया। 

  सत्यनारायण राठी ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच उन्हें तिलक लगाकर गादी पर बैठाया और मंहताई की चादर ओढाकर मंहत बनाया गया। श्री रुकमणी देवी व नीलम दुबे अनेक साधु.संतों की उपस्थिति व क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक श्री रमेश मेंदोला, सत्यनारायण राठी, नारायण अग्रवाल, रूपसिंह तंवर, बाबा दीक्षित, सरपंच भगवान सिंह चौहान, सतीश कौशल सहित अन्य भक्तो ने हार फूल माला पहनाई। एक महीने से चल रहे अंखड रामायण पाठ की पूर्णाहुति महामण्डलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज,मंहत रघुनाथदास महाराज सहित अनेक संतो के सानिध्य मे हुई । पंचमुखी हनुमान का श्रृगांर 51 दीपो महाआरती, भोग, प्रसादी के साथ हुआ। मंदिर के मंहत रघुनाथदास महाराज ने बताया कि 16 जुलाई को अंखड रामायण पाठ की शुरूआत हुई थी विगत एक महीने से अंखड रामायण पाठ 24 घंटे अनवरत 11 बाहा्रणो द्धारा बारी बारी से किया गया जिसमे अयोध्या से संत बुलाए गए थे। शनिवार सुबह अखंड रामायण पाठ की आरती कर मुख्य यजमान सत्यनारायण राठी से आचार्यों व पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महामण्डलेश्वर लक्ष्मणदास महाराज, मंहत रघुनाथदास महाराज सहित अनेक संतो की उपस्थिति में हवन कुंड में आहुतिया समर्पित कर पूर्णाहुति की गई। यह आयोजन देश की खुशहाली, सुख समृद्धि व अच्छी बारिश की कामना को लेकर किया गया। श्री पंचमुखी हनुमान का विशेष श्रृंगार कर फूलो से सजाया गया 51 दीपो से महाआरती हुई इसमे भक्तो ने हिस्सा लिया।