खूब बिके प्लास्टिक के झंडे
इंदौर। प्रशासन के सख्त आदेश के बाद भी शहर में प्लास्टिक के छोटे झंडे खूब बिके। गली-मोहल्लों व स्कूलों के आसपास छोटे बच्चों के हाथों में इस तरह के झंडे दिखाई दिए। प्रशासनिक अधिकारी आदेश निकालने के बाद उसका पालन करने में रुचि नहीं दिखाता। यही कारण है कि आदेश का सरेआम उल्लंघन होता है। शिकायत पर ही कार्रवाई का ढोंग प्रशासन करता है। एक सप्ताह पहले प्रशासन व निगम ने स्वच्छता अभियान के चलते आदेश जारी किए थे कि बाजार में प्लास्टिक युक्त झंडों का निर्माण व विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके बाद भी कई बाजार प्लास्टिक झंडे से रोशन रहे। बड़े झंडे कपड़े के फहराए गए, जबकि छोटे बच्चों के हाथों में 2 से 5 रुपए नग में प्लास्टिक के झंडे दिखाई दिए। जिला प्रशासन की टीम ने प्लास्टिक युक्त झंडों की बिक्री पर रोक नहीं लगाई। जब्ती के लिए टीम जरूर गठित की ,मगर कार्रवाई के नाम पर शून्यता ही नजर आई। यही कारण रहा कि हजारों की तादाद में प्लास्टिक के झंडे बाजार में बिके। दुकानदारों को भी पता था कि प्रशासन आदेश देने के बाद कार्रवाई नहीं करता, इसलिए उन्होंने भी बेखौफ कारोबार कर हजारों रुपए कमाए।