देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि मनी  पालकी में श्रीस्वर वादक की प्रस्तुति
देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि मनी 

पालकी में श्रीस्वर वादक की प्रस्तुति
इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर की 224वीं पुण्यतिथि गुरुवार को शहर में धूमधाम से मनाई गई। सुबह राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा का पूजन, स्तुति व माल्यार्पण किया गया। 

  प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी देवी अहिल्याबाई की पालकी दोगुने जोश और उत्साह के साथ आरम्भ हुई, जिसमें पूर्व लोकसभा स्पीकर व अहिल्या उत्सव समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और पालकी यात्रा के संयोजक सांसद शंकर एमआईसी मेंबर सुधीर देढ़गे मौजूद थे। श्री स्वर वादक गण की प्रस्तुति इस वर्ष पालकी का विशेष आकर्षण रहीं। महाराष्ट्र की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए इस समूह के क़रीब 50-60 वादक गणों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। श्री स्वर वादक संस्था के प्रमुख ने बताया कि पिछले करीब 5 महीनों से एक एक समाजजन के साथ मिलकर इस ग्रुप को जोड़ा है इस विशेष प्रस्तुति के पीछे पिछले 5 महीनों की मेहनत और लगन है। श्री स्वर संस्था ने पारम्परिक वेशभूषा में आकर्षक प्रस्तुति दी। संस्था में सभी उम्र के लोग शामिल है तथा इसका उद्देश्य समाज की संस्कृति को जागरूक रखना है इसलिए हर दिन इसका अभ्यास किया जाता है साथ ही इसकी विषेशता है कि श्री स्वर संस्था निशुल्क रूप से सभी को स्वर वादन की शिक्षा दे रही है व प्रतिदिन इससे जुड़ने के लिए लोग हमसे संपर्क कर रहे है।