चार दिन बाद कॉलेज में ऑफ़ लाइन
ऑनलाइन प्रक्रिया से भी प्रवेश नहीं
इंदौर। शहर के कॉलेज में एडमिशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने समयसीमा तय कर दी है। केवल 28 अगस्त तक ही कालेजों में छात्र प्रवेश ले सकेंगे। चार दिन बाद आफ लाइन और आनलाइन प्रक्रिया का पालन करने से भी प्रवेश से वंचित रह जाएंगे।
प्रवेश देने की प्रक्रिया पिछले दो महीने से चल रही थी, जिस पर बुधवार को विराम लग जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी केवल अपनी फीस या डाक्यूमेंट जमा करने के लिए चार दिन का समय मिलेगा। आफलाइन कालेज में रजिस्ट्रेशन का झंझट नहीं होने के एडमिशन अभी भी चल रहे हैं। आनलाइन एडमिशन देने वाले कालेजों का मुख्य चरण(सीएलसी) यानि, रजिस्ट्रेशन की आखिरी मौका 14 अगस्त को ही खत्म हो गया था। अब 31 अगस्त तक चलने वाली कालेज लेवल काउंसिलिंग में केवल वे विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं, जिन्होंने 13 अगस्त के पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनकी मेरिट लिस्ट 19 अगस्त को घोषित की गई है। कालेजों में अभी भी कई कोर्सेस की सीटें खाली पड़ी है। इन कालेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। इस कारण से भी 27 अगस्त तक ही एडमिशन हो पाएंगे। इन कालेजों में प्रोफेशनल कोर्सेस में फूल की स्थिति है, इसलिए यहां पर भी सामान्य कोर्सेस में ही एडमिशन मिल पा रहा है। इसमें विद्यार्थी को मजबूरी में ही साल खराब करने के बजाए यहां पर इन बचे हुए कोर्सेस में एडमिशन ले रहा है। एडमिशन की प्रक्रिया गत 11 जून से आरंभ हुई थी। काउंसिलिंग खत्म होने के बाद आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण का नया पेंच आने से यह प्रक्रिया करीब एक हफ्ते तक रूकी रही।