भाजपा पार्षद ने जेटली को
श्रद्धांजलि दी, खिल्ली उड़ी
इंदौर। भाजपा पार्षद पूजा पाटीदार ने सोशल मीडिया पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दे दी। उन्होंने बकायदा फोटो वाली पोस्ट बनाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वार्ड क्रमांक-29 की ये पार्षद दूसरी बार चुनाव जीतकर आई हैं। उनकी पोस्ट आते ही हड़कंप मच गया। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं ने उन्हें इस गलती से अवगत कराया। कहा कि अभी तो वे अस्पताल में हैं और स्वस्थ हो रहे हैं, आप श्रद्धांजलि क्यों दे रही हो। कांग्रेसी भी मौका चूकना नहीं चाहते थे, उन्होंने भी उन्हें जमकर ट्रोल किया।