आयुष्मान भारत योजना से सचिन को मिली नई जिन्दगी

आयुष्मान भारत योजना से सचिन को मिली नई जिन्दग
 इन्दौर, गोमा की फैल, के निवासी राकेश वर्मा, एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं,उनकी मासिक,आमदनी 9 हजार रूपये है, पाँच सदस्यों का परिवार मुश्किल से अपना गुजर-बसर करता है। जिंदगी अपनी पटरी पर चल रही थी कि अचानक उनके 19 वर्षिय बैटे सचिन वर्मा को पैरों में अचानक तेज दर्द होने लगा तथा चलने-फिरने में तकलीफ होने लगी। बैटे को दिखाने के लिये वे myहास्पीटल  ले गये। वहाँ डॉ. दीपक मंत्री ने जांच की तो पता कि उसके कूल्हे में खराबी है, उसे रिप्लेस करना पड़ेगा।  राकेश वर्मा ने कहा कि इस बीमारी के उपचार का बोझ उठाना मेरे लिये नामुमकिन है। तब उन्हें आयुष्मान योजना मध्यप्रदेश“निरामयम” के बारे में चिकित्सकों ने बताया। बेटे सचिन का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया और सचिन के टोटल हिप ज्वाइंट  रिप्लेसमेंट का ऑपरेशन नि:शुल्क हुआ, जिसकी लागत 90 हजार रूपये है आज सचिन स्वस्थ है और अपने पिता की जीविका चलाने में मदद भी कर रहा है राकेश भरे गले से कहते हैं कि मेरे जैसा गरीब का बोझ उठाने के लिये ही आयुष्मान योजना मध्यप्रदेश“निरामयम्” बनी है। वे सभी के व्यवहार की प्रशंसा करते नहीं थकते हैं। इसे कहते हैं “डूबते को तिनके का सहारा,,