'आपकी सरकार-आपके द्वार' योजना  शुरू, शिविरों का आयोजन 3 से होगा  
'आपकी सरकार-आपके द्वार' योजना 

शुरू, शिविरों का आयोजन 3 से होगा

  इंदौर। राज्य शासन के महत्वाकांक्षी 'आपकी सरकार-आपके द्वार' योजना का क्रियान्वयन एक अगस्त से प्रारंभ हो गया। इस अभियान के तहत इंदौर जिले में शिविर आयोजन और औचक निरीक्षण का सिलसिला 3 अगस्त से प्रारंभ होगा। पहला शिविर जिले के ग्राम अजनोद में 3 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा। सुशासन का ऑडिट औचक निरीक्षण के माध्यम से होगा।
  कलेक्टर लोकेश जाटव ने इस अभियान के प्रभावी आयोजन के निर्देश दिए हैं। जिले में प्रथम तीन माह का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार सांवेर विकासखंड के ग्राम अजनोद में 3 अगस्त को देपालपुर में, 20 अगस्त को तिल्लौर खुर्द में, 6 सितम्बर को दतोदा में, 10 अक्टूबर को सांवेर में तथा 21 अक्टूबर को गौतमपुरा में शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। ग्राम का नाम गोपनीय रखा जाएगा। भ्रमण के उपरान्त हाट बाजार स्थल पर शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण होगा। ग्राम भ्रमण प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से विकासखण्ड स्तरीय शिविर लगाया जायेगा। नागरिकों को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता परखने एवं शासकीय सेवकों की कार्यप्रणाली तथा व्यवहार को जानने के लिए 'गुड गवर्नेंस ऑडिट' के तहत ग्राम पंचायत में औचक निरीक्षण किया जाएगा। भ्रमण एवं शिविर का आयोजन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जायेगा। शिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। भ्रमण के समय गाँव में मौजूद शासकीय संस्थाओं जैसे- स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, होस्टल, उचित मूल्य की दुकान, चिकित्सालय, ग्राम पंचायत कार्यालय आदि का निरीक्षण किया जायेगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं।

Popular posts