आंगनवाडिय़ों में प्री-स्कूल आज से  बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करेंगे!  
आंगनवाडिय़ों में प्री-स्कूल आज से 

बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करेंगे!  

 इंदौर। शहर में संचालित होने वाली सभी आंगनवाडिय़ों में कल 28 अगस्त से प्री-स्कूल शुरू कर दिया जाएगा। अब तक यह प्री स्कूल सीआई जेल में संचालित हो रहा है। इसके माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने की तैयारी की जाएगी। 
   महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त सहायक संचालक विष्णुप्रतापसिंह राठौर ने बताया कि विभाग द्वारा 256 के आसपास आंगनवाडिय़ां संचालित की जा रही है। इन आंगनवाडिय़ों में 3015 बच्चे रोजाना आ रहे हैं। इन बच्चों को पोषण आहार दिया जाता है। लंबे समय से कवायद चल रही थी कि आंगनवाडिय़ों में प्री स्कूल के लिए शासन स्तर पर प्रयास चल रहे थे। अब जाकर शासन ने अनुमति दी है। स्कूल खोलने से पहले आज 27 अगस्त को महिला एवं बाल विकास विभाग ने बैठक होगी। बैठक में स्कूल संबंधी सारी तैयारियों पर गहन मंथन के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। स्कूल में बच्चों के लिए खिलौने, झूलाघर की व्यवस्था रहेगी। बच्चों को खेल-खेल में प्री स्कूल की तैयारी कराई जाएगी। स्कूल जाने से उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। प्री-मैच्योर होने से बच्चों का भी उत्साह बढ़ेगा। 
संख्या की मांगी सूची
  शहर में संचालित होने वाली आगंनवाडिय़ों में बच्चों को संख्या कहीं कम तो कहीं अधिक है। सहायिकाओं, कार्यकर्ताओं से बच्चों की संख्या की सूची मांगी गई है, ताकि बच्चों की संख्या के मान से खिलौने व अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। बच्चों को पढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को भी तैयार किया जाएगा। जिस कार्यकर्ता को शिक्षा कार्य में लगाया जाएगा, उसके वेतन में भी अपेक्षाकृत बढ़ोतरी कर दी जाएगी। 
टूटफूट की जिम्मा 
   बच्चों के खिलौनों का सारा रिकार्ड आंगनवाडिय़ों में रहेगा। खिलौने टूटफूट न हो इसकी जिम्मेदारी कार्यकर्ता के पास रहेगी। बच्चों के खेलने के दौरान यह भी ध्यान में रखना होगा कि वे किसी तरह घायल नहीं हों। खिलौने कम होने या टूटने पर कार्यकर्ता के वेतन से राशि काटी जाएगी। एक आंगनवाड़ी का खिलौना दूसरी आंगनवाड़ी तक नहीं जाए, यह भी ध्यान रखा जाएगा।