शहर में ई-वैन चलाने की प्रशासन की तैयारी

शहर में ई-वैन चलाने की प्रशासन की तैयार  
  इंदौर। शहर में बढ़ते यातायात ने ट्रेफिक पुलिस व जिला प्रशासन को चिंतित कर दिया है। तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा। अब बेहतर ट्रैफिक-बेहतर इंदौर के उद्देश्य से इंदौर में अब जल्द ही ई-वैन दौडऩे लगेगी। प्रदूषण मुक्त होने के साथ ही ये नाममात्र खर्च पर चलती है। 



  इंदौर ट्रेफिक एडिशनल एसपी महेंद्र जैन ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदूषण से बचना और प्रदूषण कम करना बहुत जरूरी है। इसी कड़ी में जल्द ही ई-बाइक की तरह ई-वैन भी शहर की सड़कों पर दौडऩे लगेगी, जो कि प्रदूषण मुक्त होने के साथ ही 3 रुपए किलोमीटर के खर्च पर चलेगी। बैटरी से चार्ज होने वाली यह वैन एक बार चार्ज करने पर 180 किलोमीटर तक चल सकती है। इंदौर के यातायात के बड़े अधिकारियों ने खुद इस दौरान इस गाड़ी का टेस्ट ड्राइव भी लिया। हालांकि, इसके पहले ट्रेफिक पुलिस कई कोशिशें कर चुकी है, मगर सफलता हांसिल नहीं हो सकी। वाहनों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी होने से सड़कों पर यातायात का दबाव बढऩे लगा है। एक अनुमान के मुताबिक, शहर में 10 लाख से अधिक दोपहिया व इससे आधी मात्रा में चार पहिया वाहन हैं। उधर निगम ने भी बेहतर यातायात के लिए प्रमुख सड़कों के चौराहों को चौड़ा किया है।