शहर के कई मुक्तिधाम बदहाल  अहीरखेड़ी में भी कई काम अधूरे 








इंदौर। शहर के कई वार्ड में आज भी मुक्तिधाम बदहाल है। कुछ स्थानों पर केवल बाउंड्रीवॉल बनाकर काम अधूरा छोड़कर ठेकेदार भाग गए हैं। कुछ स्थान ऐसे भी हैं, जहां आज भी कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जब दाह संस्कार के लिए लोग पहुंचते हैं तो उन्हें लकड़ी से लेकर अन्य सामान की व्यवस्था के लिए काफी दूर पड़ता है। इस वजह से कई बार घंटों तक दाह संस्कार रुका रहता है।
  बताया जाता है कि इस तरह की परिस्थितियों से अहिरखेड़ी क्षेत्र के मुक्तिधाम में आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। यहां प्रथम चरण में 18 से 19 लाख रुपए की फाइल मंजूर होने के साथ ही काम की शुरुआत बाउंड्रीवाल से हुई! लेकिन, ठेकेदार को भुगतान नहीं मिलने के कारण काम अधूरा छोड़कर भाग खड़ा हुआ। अहिरखेड़ी क्षेत्र में एक मुक्तिधाम का हिस्सा है, तो दूसरा हिस्सा शवों को दफनाने के लिए भी है। इन दोनों ही स्थानों पर शौचालय का अभाव है। क्योंकि, जो शौचालय बने हुए हैं, उसमें न तो साफ-सफाई की व्यवस्था रहती है और न पर्याप्त पानी ही रहता है। दूसरी और सभागार न होने और टीन शेड ठीक न होने से भी परेशानी रहती है। यहां परिजनों का अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। पूरा मुक्ति धाम क्षेत्र ही कच्चा होने के कारण लोग पैदल भी बमुश्किल से चल पाते हैं। वही दाह संस्कार की व्यवस्था भी बराबर नहीं है। यहां पर एक तरफ से जो दाह संस्कार के लिए जगह बनी है, वहां लोहे का एंगल नहीं है तो ऊपर टीन शेड भी टूटा फूटा है। इससे बारिश के दिनों में तो पानी आने के कारण परेशानी होती है। पूरा मुक्ति धाम ही बदहाली का शिकार है। यहां पर लोग दाह संस्कार के लिए बमुश्किल आते हैं, क्योंकि इसके अलावा लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है।
  क्षेत्र की पार्षद रेखा ठाकुर का कहना है कि मेरे द्वारा पहले भी प्रस्ताव बनाकर नगर निगम भेजा गया था। जहां 18 - 19 लाख रूपय का काम होना था। वहां केवल बाउंड्री वॉल बनाकर ही ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया है। ठेकेदार का कहना है कि निगम से मुझे भुगतान नहीं हो रहा है मैं ब्याज से पैसे लेकर कब तक काम करूंगा। यहां पर सभागार शौचालय टीन शेड आदि कहीं भी व्यवस्था बेहतर नहीं है। लोग अहिरखेड़ी में मुक्तिधाम के लिए आते हैं तो कई मुसीबतों का सामना कर बमुश्किल दाह संस्कार कर पाते हैं। यहां पर कच्चा होने के कारण कभी भी सांप बिच्छू रहते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है। 

---------------------------------------------------------------------