मंजू राजपूत बनी मिसेस  रमणी क्लब  एकता और माधवी ने भी जीते पुरुस्कार
मंजू राजपूत बनी मिसेस  रमणी क्लब 

एकता और माधवी ने भी जीते पुरुस्का

 

इंदौर। राजपूत समाज की महिलाओं द्वारा रविवार को शहर के एक होटल में मिसेस रमणी क्लब शो का आयोजन किया गया, जिसमे मंजू राजपूत विजेता बनी। कार्यक्रम में रेम्प वाक के अलावा अन्य गेम्स भी खिलवाए गए।

राजपूत रमणी क्लब द्वारा लगातार सामाजिक गतिविधियां संचालित की जाती है। हर महीने किटी ग्रुप में विभिन्न खेलो के माध्यम से समाज की महिलाओं को घरों से निकालकर सामाजिक चेतना का काम कर रहे क्लब द्वारा कल होटल बेस्ट वेस्टर्न में पौधरोपण औऱ भूजल संरक्षण के महत्व पर "सावन गेट टू गेदर" का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में हिंदी फिल्मों के गीतों की थीम पर आयोजित खेल में श्वेता चौहान एवम माधवी राजपूत को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था रेम्प वाक, जिसमे गृहिणियों ने रेम्प वाक किया, जिसमे श्रीमती मंजू दीपकसिंह मिसेस रमणी क्लब चुनी गई। वही एकता चौहान प्रथम रनर तथा इंदुबाला सोलंकी द्वितीय रनर रही। कार्यक्रम में अथिति के रूप में कांग्रेस नेत्री रीना बैस, समता तोमर, इंदु परिहार थी तथा फैशन शो के जज के रूप में भुसावल से आई बीयूटीशियन छाया राजपूत एवं माया पंवार के साथ आयोजक सावित्री तोमर, पदमा चौहान, रेणु गिनारे, माधुरी राजपूत और श्वेता चौहान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन भी महिलाओं ने स्वयं किया। आयोजक सावित्री तोमर ने बताया कि महिलाओं द्वारा एक किटी क्लब भी चलाया जाता है।