महेश्वर से चली बाणेश्वरी कावड़ यात्रा, टाटम्बरी सरकार को पालकी पर घुमाया
इंदौर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा महेश्वर से उज्जैन तक निकाली जा रही है। कावड़ सोमवार सुबह महेश्वर से चली कावड़ यात्रा को संत अवधूत श्री टाटम्बरी सरकार ने रवाना किया। कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले सभी भक्तों और सरकार ने नर्मदाजी की आरती की उसके बाद कलशों में जल भरकर उज्जैयिनी के लिए रवाना हुए। नर्मदा आरती के पश्चात बाणेश्वरी कावड़ यात्रा के गोलू शुक्ला, दीपेंद्र सोलंकी श्याम जोशी एवं अन्य भक्तों ने टाटम्बरी सरकार को फूलों से सजी पालकी में घुमाया। सरकार ने भी कावड़ उठाकर यात्रा को रवाना किया। सोमवार को महेश्वर से चली कावड़ यात्री इंदौर तथा सांवेर से होते हुए उज्जैन स्थित महंकालेश्वर का जलाभिषेक करेंगे।