दुग्ध उत्पादों में मिलावट रोकने  के लिए सख्त कदम उठाएंगे 
दुग्ध उत्पादों में मिलावट रोकने 

के लिए सख्त कदम उठाएंगे 
इंदौर। संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने खंडवा कलेक्ट्रेट के वीडियो कांफ्रेंस कक्ष से प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती से चर्चा की। उन्हें इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों में दुग्ध उत्पादों एवं अन्य खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने तथा सिंथेटिक दूध की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगाने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही के बारे में बताया। 

  उन्होंने बताया कि संभाग के सभी कलेक्टर्स को दूध डेयरियों एवं चिलिंग प्लांट के निरीक्षण बढ़ाने के लिए कहा गया है। त्रिपाठी ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान मुख्य सचिव को बताया कि संभाग के सभी जिलों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान खंडवा कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में मौजूद थे।