सिर्फ हेरिटेज कोच का किराया अब दोगुना, स्पेशल कोच का यथावत 


इंदौर। हेरिटेज ट्रेन में सफर करने वाले पर्यटकों को अब दोगुनी राशि चुकानी होगी। 17 जून से रेलवे ने सामान्य हेरिटेज कोचों का किराया बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया है। स्पेशल कोच के किराए में कोई वृद्धि नहीं हुई है। किराया बढ़ाने से आमदनी तो बढ़ेगी ही, ऑफ सीजन में होने वाले नुकसान की भी भरपाई हो सकेगी। 



   किराया बढ़ाने के साथ ही रेलवे ट्रेन में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी देगा, जिससे पर्यटकों को चलती ट्रेन में पानी व अन्य सामग्री भी मिल सके। इसके लिए मंडल ने कुछ वेंडरों को परमिट भी जारी किए हहेरिटेज ट्रेन की शुरुआत 25 दिसंबर से हुई थी। पातालपानी से कालाकुंड तक चलने वाली यह ट्रेन अप्रैल से शनिवार और रविवार को ही चलाई जा रही है। यह फैसला गर्मी बढ़ने और यात्रियों की कमी को देखते हुए लिया गया था। पर्यटक यहां बारिश के बाद होने वाली प्राकृतिक सुंदरता और पहाडिय़ों पर छाई आकर्षक हरियाली देखने आते हैं। ट्रेन जिस तरह पहाडिय़ों के बीच से गुजरती है, यह नजारा देखना भी रोमांचक होता है। लेकिन गर्मी में यहां हरियाली खत्म हो जाती है, जिससे पर्यटकों का आना बंद हो जाता है। रेलवे के पीआरओ जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि बारिश शुरू होते ही पर्ययकों की आवाजाही बढऩे लगेगी। इसे देखते हुए किराए में दोगुनी वृद्धि करने जा रहे हैं।