सिलावटपुरा में दो मंजिला मकान तोड़ा नगर निगम की टीम ने संभाला मोर्चा

इंदौर। नगर निगम की टीम ने आज सुबह सिलावटपुरा जाकर मोर्चा संभाला और एक दो मंजिला जर्जर मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। निगम की टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वे नेतागिरी को देखे बगैर अपने काम को अंजाम दे। शहर में जर्जर मकानों को तोड़ने के अभियान का आज दूसरा दिन था। 
   नगर निगम ने शहर में स्थित अति-खतरनाक मकानों को तोड़ने का अभियान दो दिन पहले शुरू किया है। इस अभियान के तहत हर दिन दो मकानों को तोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य पर काम करते हुए निगम की टीम के द्वारा अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सुबह से नगर निगम की टीम सिलावटपुरा में पहुंच गई यहां मकान नम्बर 67-68 को तोड़ने के लिए पहले ही पूरी कार्रवाई की जा चुकी थी। नोटिस देने के साथ सारा दस्तावेजी निपटा लिया गया था। इसके बाद ही इस मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई!  शेड्यूल के मुताबिक नगर निगम मुख्यालय में तैनात कार्यपालन यंत्री ओपी गोयल निगम की टीम लेकर सुबह ही सिलावटपुरा पहुंच गए। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल को भी बुलवा लिया गया है। इस क्षेत्र में दुर्गाशंकर का मकान है, जो कि दो मंजिला बना हुआ है यह मकान कार्नर का है। 
  कल जब नगर निगम पारसी मोहल्ला में मकान को तोड़ने के लिए पहुंचा था, तो वहां पर इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए क्षेत्र के विधायक आकाश विजयवर्गीय पहुंचे थे। लेकिन, निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई रोकने से इंकार कर दिया तो विजयवर्गीय ने भी कह दिया था कि कार्रवाई कीजिए! लेकिन,  इस चक्कर में निगम की टीम के तीन घंटे बर्बाद हो गए थे। इस स्थिति को देखते हुए अब इस टीम को निर्देश दिया गया है कि समय को बर्बाद नहीं करना है कार्रवाई को तेजी से अंजाम देना है।