इंदौर. पहली ही बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। सोमवार रात हुई बारिश के बाद जहां बिजली ने लोगों को सबसे ज्यादा रुलाया, वहीं कई इलाके कीचड़ में सन गए। कई निचली बस्तियों में पानी भरने से लोग रातभर परेशान होते रहे। निपानिया के वार्ड 36 के अमृत पैलेस कॉलोनी में नेता और अफसरों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। बारिश के बाद यहां मिट्टी चिकनी होने के कारण वाहन लगातार फिसल रहे हैं। मंगलवार को वाहनों के फिसलने से कई लोग घायल हो गए। रहवासियों की मांग है कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सोमवार रात पहली बार हुई तेज बारिश के बाद निचली बस्तियों में कई घरों में पानी भरा। पानी भर गया, जिसके चलते आमजनों काे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं तेज बारिश और अंधेरे के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा हुईं तो कुछ सड़क के नीचे उतर गईं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पहली ही बारिश के बाद बिजली विभाग के कई खंभे जमींदोज हो गए।