'आयुष्मान भारत निरामय' कार्ड के लिए किसी को पैसे न दें!  

 


इंदौर। प्रदेश में संचालित आयुष्मान भारत निरामय' मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक, जाति गणना में चिंहित खाद्य पात्रता पर्ची धारक तथा संबल योजना के अंतर्गत चिं‍हित हितग्राही को प्रत्येक परिवार का 5 लाख रूपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्सालयों, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में तथा चिंहित निजी अस्पतालों में दी जा रही है।



 


 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया है कि निरामय मध्यप्रदेश के अंतर्गत थर्ड पार्टी एजेंसी कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा बनवाया जाता है। कार्ड बनवाने पर 3 रूपए शुल्क लगता है। हितग्राही से कोई भी  कामन सर्विस सेंटर संचालक या उसका कोई ऑपरेटर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेता है तो उसकी तुरंत शिकायत करें। समय-समय पर यह देखा जा रहा है कि निरामयम मध्यप्रदेश के अंतर्गत आयुष्मान मित्र की भर्ती के भ्रामक विज्ञापन विभिन्न वेबसाइट के जरिए जारी होते रहते हैं, यह पूर्णत: असत्य है, निरामय स्वास्थ्य लाभ की योजना है, भर्ती की नहीं। आयुष्मान भारत निरामयम द्वारा ऐसी कोई भर्ती आुष्मान मित्र के लिये नहीं की जा रही है, न ही किसी स्तर पर विज्ञापन जारी किए हैं।