गोविंदसिंह द्वार का भूमिपूजन
इंदौर। प्रदेश के उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी ने संत बाबा घोलासिंह की अगुवाई में चोइथराम मंडी चौराहा पर श्री गुरु गोविंद सिंग द्वार का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सिख समाज के प्रभुत्वजन एवं सिख संगत सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष रिंकू भाटिया, सेक्रेटरी जसबीर सिंह गांधी, इंदर सिंह छाबरा (दादा), डॉ मखीजा, बॉबी छाबरा, जय हार्डिया, राजू भाटिया, दिलीप सूरागे, अजय झा, बंटी देओल समेत बड़ी संख्या में सिख संगत मौजूद थी। कार्यक्रम में जीतू पटवारी, रिंकू भाटिया, जसबीरसिंह गांधी, जसवंत सिंह ज्ञानी एवम वीनू छाबरा ने भी संबोधित किया।
गोविंदसिंह द्वार का भूमिपूजन